Friday, September 18, 2009
CIRCUIT:simple he bhai, bina sui wala injection lene ka!!!ha ha हा
Munna bhai:apun ko kaisy pata chalay ga k ye bakra hai ya bakri?”
circuit:”simple bhai ,
pathar mar kar dekho,ager bhaga to बकरा aur ager bhagi to bakri।
MUNNA BHAI visits Mysore palace.
CIRCUIT: bhai us kursi par mat baithna.
MUNNA: kaiku ?
CIRCUIT: wo tipu sultan ki he bhai.
MUNNA: tension kaiku leta he re maamu ?
aayega to uth jaunga re ,i shappath !!!
Impact of Movies:
Teacher :- Who is Mahatma Gandhi?
Student:- He is the one who helped
Munna Bhai to impress his girlfriend.
Hi,
Doing nothing?
Then Make a Place,
4 Me in ur Heart!!
I May come there any time!
Ur’s Faithfully,
“HeArT aTtAcK”
LECTURER: Write a note on Gandhi Jayanti.
CIRCUIT WRITES: Gandhi was a great man,
but maa kasam i dont know who is Jayanti.
Koi locha-lafda hoga buddhe ka!
After finishing MBBS… Dr Munna Bhai starts his practice.
He checked his FIRST patient’s eyes
,tongue & ears by TORCH & finally what did he say?
“Battery is OK”
दुख का कारण
एक व्यापारी को नींद न आने की बीमारी थी। उसका नौकर मालिक की बीमारी से दुखी रहता था। एक दिन व्यापारी अपने नौकर को सारी संपत्ति देकर चल बसा। सम्पत्ति का मालिक बनने के बाद नौकर रात को सोने की कोशिश कर रहा था, किन्तु अब उसे नींद नहीं आ रही थी। एक रात जब वह सोने की कोशिश कर रहा था, उसने कुछ आहट सुनी। देखा, एक चोर घर का सारा सामान समेट कर उसे बांधने की कोशिश कर रहा था, परन्तु चादर छोटी होने के कारण गठरी बंध नहीं रही थी।
नौकर ने अपनी ओढ़ी हुई चादर चोर को दे दी और बोला, इसमें बांध लो। उसे जगा देखकर चोर सामान छोड़कर भागने लगा। किन्तु नौकर ने उसे रोककर हाथ जोड़कर कहा, भागो मत, इस सामान को ले जाओ ताकि मैं चैन से सो सकूँ। इसी ने मेरे मालिक की नींद उड़ा रखी थी और अब मेरी। उसकी बातें सुन चोर की भी आंखें खुल गईं।
समाधान
एक बूढा व्यक्ति था। उसकी दो बेटियां थीं। उनमें से एक का विवाह एक कुम्हार से हुआ और दूसरी का एक किसान के साथ।
एक बार पिता अपनी दोनों पुत्रियों से मिलने गया। पहली बेटी से हालचाल पूछा तो उसने कहा कि इस बार हमने बहुत परिश्रम किया है और बहुत सामान बनाया है। बस यदि वर्षा न आए तो हमारा कारोबार खूब चलेगा।
बेटी ने पिता से आग्रह किया कि वो भी प्रार्थना करे कि बारिश न हो।
फिर पिता दूसरी बेटी से मिला जिसका पति किसान था। उससे हालचाल पूछा तो उसने कहा कि इस बार बहुत परिश्रम किया है और बहुत फसल उगाई है परन्तु वर्षा नहीं हुई है। यदि अच्छी बरसात हो जाए तो खूब फसल होगी। उसने पिता से आग्रह किया कि वो प्रार्थना करे कि खूब बारिश हो।
एक बेटी का आग्रह था कि पिता वर्षा न होने की प्रार्थना करे और दूसरी का इसके विपरीत कि बरसात न हो। पिता बडी उलझन में पड गया। एक के लिए प्रार्थना करे तो दूसरी का नुक्सान। समाधान क्या हो ?
पिता ने बहुत सोचा और पुनः अपनी पुत्रियों से मिला। उसने बडी बेटी को समझाया कि यदि इस बार वर्षा नहीं हुई तो तुम अपने लाभ का आधा हिस्सा अपनी छोटी बहन को देना। और छोटी बेटी को मिलकर समझाया कि यदि इस बार खूब वर्षा हुई तो तुम अपने लाभ का आधा हिस्सा अपनी बडी बहन को देना।
आराम करो
एक मित्र मिले, बोले, "लाला, तुम किस चक्की का खाते हो?इस डेढ़ छटांक के राशन में भी तोंद बढ़ाए जाते हो।क्या रक्खा माँस बढ़ाने में, मनहूस, अक्ल से काम करो।संक्रान्ति-काल की बेला है, मर मिटो, जगत में नाम करो।"हम बोले, "रहने दो लेक्चर, पुरुषों को मत बदनाम करो।इस दौड़-धूप में क्या रक्खा, आराम करो, आराम करो।
आराम ज़िन्दगी की कुंजी, इससे न तपेदिक होती है।आराम सुधा की एक बूंद, तन का दुबलापन खोती है।आराम शब्द में 'राम' छिपा जो भव-बंधन को खोता है।आराम शब्द का ज्ञाता तो विरला ही योगी होता है।इसलिए तुम्हें समझाता हूँ, मेरे अनुभव से काम करो।ये जीवन, यौवन क्षणभंगुर, आराम करो, आराम करो।
यदि करना ही कुछ पड़ जाए तो अधिक न तुम उत्पात करो।अपने घर में बैठे-बैठे बस लंबी-लंबी बात करो।करने-धरने में क्या रक्खा जो रक्खा बात बनाने में।जो ओठ हिलाने में रस है, वह कभी न हाथ हिलाने में।तुम मुझसे पूछो बतलाऊँ, है मज़ा मूर्ख कहलाने में।जीवन-जागृति में क्या रक्खा जो रक्खा है सो जाने में।
मैं यही सोचकर पास अक्ल के, कम ही जाया करता हूँ।जो बुद्धिमान जन होते हैं, उनसे कतराया करता हूँ।दीए जलने के पहले ही घर में आ जाया करता हूँ।जो मिलता है, खा लेता हूँ, चुपके सो जाया करता हूँ।मेरी गीता में लिखा हुआ, सच्चे योगी जो होते हैं,वे कम-से-कम बारह घंटे तो बेफ़िक्री से सोते हैं।
अदवायन खिंची खाट में जो पड़ते ही आनंद आता है।वह सात स्वर्ग, अपवर्ग, मोक्ष से भी ऊँचा उठ जाता है।जब 'सुख की नींद' कढ़ा तकिया, इस सर के नीचे आता है,तो सच कहता हूँ इस सर में, इंजन जैसा लग जाता है।मैं मेल ट्रेन हो जाता हूँ, बुद्धि भी फक-फक करती है।भावों का रश हो जाता है, कविता सब उमड़ी पड़ती है।
मैं औरों की तो नहीं, बात पहले अपनी ही लेता हूँ।मैं पड़ा खाट पर बूटों को ऊँटों की उपमा देता हूँ।मैं खटरागी हूँ मुझको तो खटिया में गीत फूटते हैं।छत की कड़ियाँ गिनते-गिनते छंदों के बंध टूटते हैं।मैं इसीलिए तो कहता हूँ मेरे अनुभव से काम करो।यह खाट बिछा लो आँगन में, लेटो, बैठो, आराम करो।
चील ने फिर से झपट्टा मारा है। ऊपर, आकाश में मण्डरा रही थी जब सहसा, अर्धवृत्त बनाती हुई तेजी से नीचे उतरी और एक ही झपट्टे में, मांस के लोथड़े क़ो पंजों में दबोच कर फिर से वैसा ही अर्द्ववृत्त बनाती हुई ऊपर चली गई। वह कब्रगाह के ऊंचे मुनारे पर जा बैठी है और अपनी पीली चोंच, मांस के लोथडे में बार-बार गाड़ने लगी है।
कब्रगाह के इर्द-गिर्द दूर तक फैले पार्क में हल्की हल्की धुंध फैली है। वायुमण्डल में अनिश्चय सा डोल रहा है। पुरानी कब्रगाह के खंडहर जगह-जगह बिखरे पडे़ हैं। इस धुंधलके में उसका गोल गुंबद और भी ज्यादा वृहदाकार नजर आता है। यह मकबरा किसका है, मैं जानते हुए भी बार-बार भूल जाता हूँ। वातावरण में फैली धुंध के बावजूद, इस गुम्बद का साया घास के पूरे मैदान को ढके हुए है जहाँ मैं बैठा हूँ जिससे वायुमण्डल में सूनापन और भी ज्यादा बढ ग़या है, और मैं और भी ज्यादा अकेला महसूस करने लगा हूँ।
चील मुनारे पर से उड़ कर फिर से आकाश में मंडराने लगी है, फिर से न जाने किस शिकार पर निकली है। अपनी चोंच नीची किए, अपनी पैनी आँखें धरती पर लगाए, फिर से चक्कर काटने लगी है, मुझे लगने लगा है जैसे उसके डैने लम्बे होते जा रहे हैं और उसका आकार किसी भयावह जंतु के आकार की भांति फूलता जा रहा है। न जाने वह अपना निशाना बांधती हुई कब उतरे, कहाँ उतरे। उसे देखते हुए मैं त्रस्त सा महसूस करने लगा हूँ।
किसी जानकार ने एक बार मुझसे कहा था कि हम आकाश में मंडराती चीलों को तो देख सकते हैं पर इन्हीं की भांति वायुमण्डल में मंडराती उन अदृश्य 'चीलों' को नहीं देख सकते जो वैसे ही नीचे उतर कर झपट्टा मारती हैं और एक ही झपट्टे में इन्सान को लहु-लुहान करके या तो वहीं फेंक जाती हैं, या उसके जीवन की दिशा मोड़ देती हैं। उसने यह भी कहा था कि जहाँ चील की आँखें अपने लक्ष्य को देख कर वार करती हैं, वहाँ वे अदृश्य चीलें अंधी होती हैं, और अंधाधुंध हमला करती हैं। उन्हें झपट्टा मारते हम देख नहीं पाते और हमें लगने लगता है कि जो कुछ भी हुआ है, उसमें हम स्वयं कहीं दोषी रहे होंगे। हम जो हर घटना को कारण की कसौटी पर परखते रहे हैं, हम समझने लगते हैं कि अपने सर्वनाश में हम स्वयं कहीं जिम्मेदार रहे होंगे। उसकी बातें सुनते हुए मैं और भी ज्यादा विचलित महसूस करने लगा था।उसने कहा था, 'जिस दिन मेरी पत्नी का देहान्त हुआ, मैं अपने मित्रों के साथ, बगल वाले कमरे में बैठा बतिया रहा था। मैं समझे बैठा था कि वह अंदर सो रही है। मैं एक बार उसे बुलाने भी गया था कि आओ, बाहर आकर हमारे पास बैठो। मुझे क्या मालूम था कि मुझसे पहले ही कोई अदृश्य जंतु अन्दर घुस आया है और उसने मेरी पत्नी को अपनी जकड़ में ले रखा है। हम सारा वक्त इन अदृश्य जंतुओं में घिरे रहते है।'अरे, यह क्या! शोभा? शोभा पार्क में आई है! हाँ, हाँ, शोभा ही तो है। झाड़ियों के बीचों-बीच वह धीरे-धीरे एक ओर बढ़ती आ रही है। वह कब यहाँ आई है और किस ओर से इसका मुझे पता ही नहीं चला।मेरे अन्दर ज्वार सा उठा। मैं बहुत दिन बाद उसे देख रहा था।
शोभा दुबली हो गई है, तनिक झुक कर चलने लगी है, पर उसकी चाल में अभी भी पहले सी कमनीयता है, वही धीमी चाल, वही बांकापन, जिसमें उसके समूचे व्यक्तित्व की छवि झलकती है। धीरे-धीरे चलती हुई वह घास का मैदान लांघ रही है। आज भी बालों में लाल रंग का फूल ढंके हुए है।
शोभा, अब भी तुम्हारे होंठों पर वही स्निग्ध सी मुस्कान खेल रही होगी जिसे देखते मैं थकता नहीं था, होंठों के कोनों में दबी-सिमटी मुस्कान। ऐसी मुस्कान तो तभी होंठों पर खेल सकती है जब तुम्हारे मन में किन्हीं अलौकिक भावनाओं के फूल खिल रहे हों।
मन चाहा, भाग कर तुम्हारे पास पहुँच जाऊँ और पूछूं, शोभा, अब तुम कैसी हो?
बीते दिन क्यों कभी लौट कर नहीं आते? पूरा कालखण्ड न भी आए, एक दिन ही आ जाए, एक घड़ी ही, जब मैं तुम्हें अपने निकट पा सकूँ, तुम्हारे समूचे व्यक्तित्व की महक से सराबोर हो सकूँ।
मैं उठ खड़ा हुआ और उसकी ओर जाने लगा। मैं झाड़ियों, पेड़ों के बीच छिप कर आगे बढूंगा ताकि उसकी नजर मुझ पर न पडे़। मुझे डर था कि यदि उसने मुझे देख लिया तो वह जैसे-तैसे कदम बढ़ाती, लम्बे-लम्बे डग भरती पार्क से बाहर निकल जाएगी।
जीवन की यह विडम्बना ही है कि जहाँ स्त्री से बढ़ कर कोई जीव कोमल नहीं होता, वहाँ स्त्री से बढ़कर कोई जीव निष्ठुर भी नहीं होता। मैं कभी-कभी हमारे सम्बन्धों को लेकर क्षुब्ध भी हो उठता हूँ। कई बार तुम्हारी ओर से मेरे आत्म-सम्मान को धक्का लग चुका है।
हमारे विवाह के कुछ ही समय बाद तुम मुझे इस बात का अहसास कराने लगी थी यह विवाह तुम्हारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं हुआ है और तुम्हारी ओर से हमारे आपसी सम्बन्धों में एक प्रकार का ठण्डापन आने लगा था। पर मैं उन दिनों तुम पर निछावर था, मतवाला बना घूमता था। हमारे बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हो जाता, और तुम रूठ जाती, तो मैं तुम्हें मनाने की भरसक चेष्ठा किया करता, तुम्हें हँसाने की। अपने दोनों कान पकड़ लेता, 'कहो तो दण्डवत लेटकर जमीन पर नाक से लकीरें भी खींच दूँ, जीभ निकाल कर बार-बार सिर हिलाऊं?' और तुम, पहले तो मुँह फुलाए मेरी ओर देखती रहती, फिर सहसा खिलखिला कर हँसने लगती, बिल्कुल बच्चों की तरह जैसे तुम हँसा करती थी और कहती, 'चलो, माफ कर दिया।'
और मैं तुम्हें बाहों में भर लेता था। मैं तुम्हारी टुनटुनाती आवाज सुनते नहीं थकता था, मेरी आँखें तुम्हारे चेहरे पर तुम्हारी खिली पेशानी पर लगी रहती और मैं तुम्हारे मन के भाव पढ़ता रहता।स्त्री-पुरूष सम्बन्धों में कुछ भी तो स्पष्ट नहीं होता, कुछ भी तो तर्क-संगत नहीं होता। भावनाओं के संसार के अपने नियम हैं, या शायद कोई भी नियम नहीं।
हमारे बीच सम्बन्धों की खाई चौड़ी होती गई, फैलती गई। तुम अक्सर कहने लगी थी, 'मुझे इस शादी में क्या मिला?' और मैं जवाब में तुनक कर कहता, 'मैंने कौन से ऐसे अपराध किए हैं कि तुम सारा वक्त मुँह फुलाए रहो और मैं सारा वक्त तुम्हारी दिलजोई करता रहूँ? अगर एक साथ रहना तुम्हें फल नहीं रहा था तो पहले ही मुझे छोड़ जाती। तुम मुझे क्यों नहीं छोड़ कर चली गई? तब न तो हर आये दिन तुम्हें उलाहनें देने पड़ते और न ही मुझे सुनने पड़ते। अगर गृहस्थी में तुम मेरे साथ घिसटती रही हो, तो इसका दोषी मैं नहीं हूँ, स्वयं तुम हो। तुम्हारी बेरूखी मुझे सालती रहती है, फिर भी अपनी जगह अपने को पीड़ित दुखियारी समझती रहती हो।'
मन हुआ, मैं उसके पीछे न जाऊँ। लौट आऊँ, और बेंच पर बैठ कर अपने मन को शांत करूँ। कैसी मेरी मन:स्थिति बन गई है। अपने को कोसता हूँ तो भी व्याकुल, और जो तुम्हें कोसता हूँ तो भी व्याकुल। मेरा सांस फूल रहा था, फिर भी मैं तुम्हारी ओर देखता खड़ा रहा।
सारा वक्त तुम्हारा मुँह ताकते रहना, सारा वक्त लीपा-पोती करते रहना, अपने को हर बात के लिए दोषी ठहराते रहना, मेरी बहुत बड़ी भूल थी।
पटरी पर से उतर जाने के बाद हमारा गृहस्थ जीवन घिसटने लगा था। पर जहाँ शिकवे-शिकायत, खीझ, खिंचाव, असहिष्णुता, नुकीले कंकड़-पत्थरों की तरह हमारी भावनाओं को छीलने-काटने लगे थे, वहीं कभी-कभी विवाहित जीवन के आरम्भिक दिनों जैसी सहज-सद्भावना भी हर-हराते सागर के बीच किसी झिलमिलाते द्वीप की भांति हमारे जीवन में सुख के कुछ क्षण भी भर देती।
पर कुल मिलाकर हमारे आपसी सम्बन्धों में ठण्डापन आ गया था। तुम्हारी मुस्कान अपना जादू खो बैठी थी, तुम्हारी खुली पेशानी कभी-कभी संकरी लगने लगी थी, और जिस तरह बात सुनते हुए तुम सामने की ओर देखती रहती, लगता तुम्हारे पल्ले कुछ भी नहीं पड़ रहा है। नाक-नक्श वही थे, अदाएँ भी वही थीं, पर उनका जादू गायब हो गया था। जब शोभा आँखें मिचमिचाती है- मैं मन ही मन कहता- तू बड़ी मूर्ख लगती है।
मैंने फिर से नजर उठा कर देखा। शोभा नजर नहीं आई। क्या वह फिर से पेड़ों-झाड़ियों के बीच आँखों से ओझल हो गई है? देर तक उस ओर देखते रहने पर भी जब वह नजर नहीं आई, तो मैं उठ खड़ा हुआ। मुझे लगा जैसे वह वहाँ पर नहीं है। मुझे झटका सा लगा। क्या मैं सपना तो नहीं देख रहा था? क्या शोभा वहाँ पर थी भी या मुझे धोखा हुआ है? मैं देर तक आँखें गाडे़ उस ओर देखता रहा जिस ओर वह मुझे नजर आई थी।
सहसा मुझे फिर से उसकी झलक मिली। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा था। पहले भी वह आँखों से ओझल होती रही थी। मुझे फिर से रोमांच सा हो आया। हर बार जब वह आँखों से ओझल हो जाती, तो मेरे अन्दर उठने वाली तरह-तरह की भावनाओं के बावजूद, पार्क पर सूनापन सा उतर आता। पर अबकी बार उस पर नजर पड़ते ही मन विचलित सा हो उठा। शोभा पार्क में से निकल जाती तो?
एक आवेग मेरे अन्दर फिर से उठा। उसे मिल पाने के लिए दिल में ऐसी छटपटाहट सी उठी कि सभी शिकवे-शिकायत, कचरे की भांति उस आवेग में बह से गए। सभी मन-मुटाव भूल गए। यह कैसे हुआ कि शोभा फिर से मुझे विवाहित जीवन के पहले दिनों वाली शोभा नजर आने लगी थी। उसके व्यक्तित्व का सारा आकर्षण फिर से लौट आया था। और मेरा दिल फिर से भर-भर आया। मन में बार-बार यही आवाज उठती, 'मैं तुम्हें खो नहीं सकता। मैं तुम्हें कभी खो नहीं सकता।'
यह कैसे हुआ कि पहले वाली भावनाएँ मेरे अन्दर पूरे वेग से फिर से उठने लगी थीं।
मैंने फिर से शोभा की ओर कदम बढा दिए।
हाँ, एक बार मेरे मन में सवाल जरूर उठा, कहीं मैं फिर से अपने को धोखा तो नहीं दे रहा हूँ? क्या मालूम वह फिर से मुझे ठुकरा दे?
पर नहीं, मुझे लग रहा था मानो विवाहोपरांत, क्लेश और कलह का सारा कालखण्ड झूठा था, माना वह कभी था ही नहीं। मैं वर्षो बाद तुम्हें उन्हीं आँखों से देख रहा था जिन आँखों से तुम्हें पहली बार देखा था। मैं फिर से तुम्हें बाहों में भर पाने के लिए आतुर और अधीर हो उठा था।
तुम धीरे-धीरे झाड़ियों के बीच आगे बढ़ती जा रही थी। तुम पहले की तुलना में दुबला गई थी और मुझे बड़ी निरीह और अकेली सी लग रही थी। अबकी बार तुम पर नज़र पड़ते ही मेरे मन का सारा क्षोभ, बालू की भीत की भांति भुरभुरा कर गिर गया था। तुम इतनी दुबली, इतनी निसहाय सी लग रही थी कि मैं बेचैन हो उठा और अपने को धिक्कराने लगा। तुम्हारी सुनक सी काया कभी एक झाड़ी क़े पीछे तो कभी दूसरी झाड़ी क़े पीछे छिप जाती। आज भी तुम बालों में लाल रंग का फूल टांकना नहीं भूली थी।
स्त्रियाँ मन से झुब्ध और बेचैन रहते हुए भी, बन-संवर कर रहना नहीं भूलतीं। स्त्री मन से व्याकुल भी होगी तो भी साफ-सुथरे कपडे़ पहने, संवरे-संभले बाल, नख-शिख से दुरूस्त होकर बाहर निकलेगी। जबकि पुरूष, भाग्य का एक ही थपेड़ा खाने पर फूहड़ हो जाता है। बाल उलझे हुए, मुँह पर बढ़ती दाढ़ई, क़पडे़ मुचडे हए और आँखो में वीरानी लिए, भिखमंगों की तरह घर से बाहर निकलेगा। जिन दिनों हमारे बीच मनमुटाव होता और तुम अपने भाग्य को कोसती हुई घर से बाहर निकल जाती थी, तब भी ढंग के कपडे़ पहनना और चुस्त-दुरूस्त बन कर जाना नहीं भूलती थी। ऐसे दिनो में भी तुम बाहर आंगन में लगे गुलाब के पौधे में से छोटा सा लाल फूल बालों में टांकना नहीं भूलती थी। जबकि मैं दिन भर हांफता, किसी जानवर की तरह एक कमरे से दूसरे कमरे में चक्कर काटता रहता था।
तुम्हारी शॉल, तुम्हारे दायें कंधे पर से खिसक गई थी और उसका सिरा जमीन पर तुम्हारे पीछे-घिसटने लगा था, पर तुम्हें इसका भास नहीं हुआ क्योंकि तुम पहले की ही भांति धीरे-धीरे चलती जा रही थी, कंधे तनिक आगे को झुके हुए। कंधे पर से शॉल खिसक जाने से तुम्हारी सुडौल गर्दन और अधिक स्पष्ट नजर आने लगी थी। क्या मालूम तुम किन विचारों में खोयी चली जा रही हो। क्या मालूम हमारे बारे में, हमारे सम्बन्ध-विच्छेद के बारे में ही सोच रही हो। कौन जाने किसी अंत: प्रेरणावश, मुझे ही पार्क में मिल जाने की आशा लेकर तुम यहाँ चली आई हो। कौन जाने तुम्हारे दिल में भी ऐसी ही कसक ऐसी ही छटपटाहट उठी हो, जैसी मेरे दिल में। क्या मालूम भाग्य हम दोनों पर मेहरबान हो गया हो और नहीं तो मैं तुम्हारी आवाज तो सुन पाऊँगा, तुम्हे आँख भर देख तो पाऊँगा। अगर मैं इतना बेचैन हूँ तो तुम भी तो निपट अकेली हो और न जाने कहां भटक रही हो। आखिरी बार, सम्बन्ध- विच्छेद से पहले, तुम एकटक मेरी ओर देखती रही थी। तब तुम्हारी आँखें मुझे बड़ी-बड़ी सी लगी थीं, पर मैं उनका भाव नहीं समझ पाया था। तुम क्यों मेरी ओर देख रही थी और क्या सोच रही थी, क्यों नहीं तुमने मुँह से कुछ भी कहा? मुझे लगा था तुम्हारी सभी शिकायतें सिमट कर तुम्हारी आँखों के भाव में आ गए थे। तुम मुझे नि:स्पंद मूर्ति जैसी लगी थी, और उस शाम मानो तुमने मुझे छोड़ जाने का फैसला कर लिया था।
मैं नियमानुसार शाम को घूमने चला गया था। दिल और दिमाग पर भले ही कितना ही बोझ हो, मैं अपना नियम नहीं तोड़ता। लगभग डेढ घण्टे के बाद जब में घर वापस लौटा तो डयोढी में कदम रखते ही मुझे अपना घर सूना-सूना लगा था। और अन्दर जाने पर पता चलता कि तुम जा चुकी हो। तभी मुझे तुम्हारी वह एकटक नजर याद आई थी? मेरी ओर देखती हुई।
तुम्हें घर में न पाकर पहले तो मेरे आत्म-सम्मान को धक्का-सा लगा था कि तुम जाने से पहले न जाने क्या सोचती रही हो, अपने मन की बात मुँह तक नहीं लाई। पर शीघ्र ही उस वीराने घर में बैठा मैं मानो अपना सिर धुनने लगा था। घर भांय-भांय करने लगा था।
अब तुम धीरे-धीरे घास के मैदान को छोड़ कर चौड़ी पगडण्डी पर आ गई थी जो मकबरे की प्रदक्षिणा करती हुई-सी पार्क के प्रवेश द्वारा की ओर जाने वाले रास्ते से जा मिलती है। शीघ्र ही तुम चलती हुई पार्क के फाटक तक जा पहुँचोगी और आंखों से ओझल हो जाओगी।
तुम मकबरे का कोना काट कर उस चौकोर मैदान की ओर जाने लगी हो जहाँ बहुत से बेंच रखे रहते हैं और बड़ी उम्र के थके हारे लोग सुस्ताने के लिए बैठ जाते हैं।
कुछ दूर जाने के बाद तुम फिर से ठिठकी थी मोड़ आ गया था और मोड़ क़ाटने से पहले तुमने मुड़कर देखा था। क्या तुम मेरी ओर देख रही हो? क्या तुम्हें इस बात की आहट मिल गई है कि मैं पार्क में पहुँचा हुआ हूँ और धीरे-धीरे तुम्हारे पीछे चला आ रहा हूँ?
क्या सचमुच इसी कारण ठिठक कर खड़ी हो गई हो, इस अपेक्षा से कि मैं भाग कर तुम से जा मिलूँगा? क्या यह मेरा भ्रम ही है या तुम्हारा स्त्री-सुलभ संकोच कि तुम चाहते हुए भी मेरी ओर कदम नहीं बढ़ाओगी?
पर कुछ क्षण तक ठिठके रहने के बार तुम फिर से पार्क के फाटक की ओर बढ़ने लगी थी।
मैंने तुम्हारी और कदम बढ़ा दिए। मुझे लगा जैसे मेरे पास गिने-चुने कुछ क्षण ही रह गए हैं जब मैं तुमसे मिल सकता हूँ। अब नहीं मिल पाया तो कभी नहीं मिल पाऊँगा। और न जाने क्यों, यह सोच कर मेरा गला रूंधने लगा था।
पर मैं अभी भी कुछ ही कदम आगे की और बढ़ा पाया था कि जमीन पर किसी भागते साये ने मेरा रास्ता काट दिया। लम्बा-चौड़ा साया, तैरता हुआ सा, मेरे रास्ते को काट कर निकल गया था। मैंने नजर ऊपर उठाई और मेरा दिल बैठ गया। चील हमारे सिर के ऊपर मंडराए जा रही थी। क्या यह चील ही हैं? पर उसके डैने कितने बड़े हैं और पीली चोंच लम्बी, आगे को मुड़ी हुई। और उसकी छोटी-छोटी पैनी आँखों में भयावह सी चमक है।
चील आकाश में हमारे ऊपर चक्कर काटने लगी थी और उसका साया बार-बार मेरा रास्ता काट रहा था।
हाय, यह कहीं तुमपर न झपट पडे़। मैं बदहवस सा तुम्हारी ओर दौड़ने लगा, मन चाहा, चिल्ला कर तुम्हें सावधान कर दूँ, पर डैने फैलाये चील को मंडराता देख कर मैं इतना त्रस्त हो उठा था कि मुँह में से शब्द निकल नहीं पा रहे थे। मेरा गला सूख रहा था और पांव बोझिल हो रहे थे। मैं जल्दी तुम तक पहुँचना चाहता था मुझे लगा जैसे मैं साये को लांघ ही नहीं पा रहा हूँ। चील जरूर नीचे आने लगी होगी। जो उसका साया इतना फैलता जा रहा है कि मैं उसे लांघ ही नहीं सकता।
मेरे मस्तिष्क में एक ही वाक्य बार-बार घूम रहा था, कि तुम्हें उस मंडराती चील के बारे में सावधान कर दूँ और तुमसे कहूँ कि जितनी जल्दी पार्क में से निकल सकती हो, निकल जाओ।मेरी सांस धौंकनी की तरह चलने लगी थी, और मुँह से एक शब्द भी नहीं फूट पा रहा था।
बाहर जाने वाले फाटक से थोड़ा हटकर, दायें हाथ एक ऊँचा सा मुनारा है जिस पर कभी मकबरे की रखवाली करनेवाला पहरेदार खड़ा रहता होगा। अब वह मुनार भी टूटी-फूटी हालत में है।
जिस समय मैं साये को लांघ पाने को भरसक चेष्टा कर रहा था उस समय मुझे लगा था जैसे तुम चलती हुई उस मुनारे के पीछे जा पहुँची हो, क्षण भर के लिए मैं आश्वस्त सा हो गया। तुम्हें अपने सिर के ऊपर मंडराते खतरे का आभास हो गया होगा। न भी हुआ हो तो भी तुमने बाहर निकलने का जो रास्ता अपनाया था, वह अधिक सुरक्षित था।
मैं थक गया था। मेरी सांस बुरी तरह से फूली हुई थी। लाचार, मैं उसी मुनारे के निकट एक पत्थर पर हांफता हुआ बैठ गया। कुछ भी मेरे बस नहीं रह गया था। पर मैं सोच रहा था कि ज्योंही तुम मुनारे के पीछे से निकल कर सामने आओगी, मैं चिल्ला कर तुम्हें पार्क में से निकल भागने का आग्रह करूँगा। चील अब भी सिर पर मंडराये जा रही थी।
तभी मुझे लगा तुम मुनारे के पीछे से बाहर आई हो। हवा के झोंके से तुम्हारी साड़ी क़ा पल्लू और हवा में अठखेली सी करती हुई तुम सीधा फाटक की ओर बढ़ने लगी हो।
'शोभा!' मैं चिल्लाया।
पर तुम बहुत आगे बढ़ चुकी थी, लगभग फाटक के पास पहुँच चुकी थी। तुम्हारी साड़ी क़ा पल्लू अभी भी हवा में फरफरा रहा थ। बालों में लाल फूल बड़ा खिला-खिला लग रहा था।
मैं उठ खड़ा हुआ और जैसे तैसे कदम बढ़ता हुआ तुम्हारी ओर जाने लगा। मैं तुमसे कहना चाहता था, 'अच्छा हुआ जो तुम चील के पंजों से बच कर निकल गई हो, शोभा।'
फाटक के पास तुम रूकी थी, और मुझे लगा था जैसे मेरी ओर देख कर मुस्कराई हो और फिर पीठ मोड़ ली थी और आँखों से ओझल हो गई थी।
मैं भागता हुआ फाटक के पास पहुँचा था। फाटक के पास मैदान में हल्की-हल्की धूल उड़ रही थी और पार्क में आने वाले लोगों के लिए चौड़ा, खुला रास्ता भांय-भांय कर रहा था।
तुम पार्क में से सही सलामत निकल गई हो, यह सोच कर मैं आश्वस्त सा महसूस करने लगा था। मैंने नजर उठा कर ऊपर की ओर देखा। चील वहाँ पर नहीं था। चील जा चुकी थी। आसमान साफ था और हल्की-हल्की धुंध के बावजूद उसकी नीलिमा जैसे लौट आई थी।
- समाप्त
Thursday, September 10, 2009
MY FAMOUS QUOTATION
Famous Quotes:-
Happiness is when what you think, what you say, and what you do are in harmony. - Mahatma Gandhi
"Education is the best provision for the journey to old age." - Aristotle
"The best things in life are free!"
" Far away there in the sunshine are my highest aspirations. I may not reach them, but I can look up and see their beauty, believe in them and try to follow where they lead."
" The first person who has to believe in you is YOU."
" There has never yet been a man in our history who led a life of ease whose name is worth remembering." -Theodore Roosevelt"
Silence is also a form of speech."
" Treat everyone with politeness, even those who are rude to you - not because they are nice, but because you are."
"You can do anything in life you set your mind to, provided it is powered by your heart."
" A house is made of walls and beams; a home is buiilt with love and dreams."
" Success is to stand in the presence of God unashamed."
" The best and most beautiful things in the world cannot be seen or even touched.....they only can be felt with the human heart."
" Happiness is a butterfly which, when pursued, is always beyond our grasp;But, if you will sit down quietly, it may alight upon you."
" To learn, you have to listen; to improve, you have to try."
" No matter how small, acknowledge the achievement."
" A smile costs nothing, but gives much. It enriches those who receive, without making poorer those who give. It takes but a moment, but the memory of it sometimes lasts forever.
Do everything with so much love in your heart that you would never want to do it any other way. - Yogi DesaiYou
can give without loving, but you cannot love without giving.- Amy CarmichaelDon't hold to anger, hurt or pain. They steal your energy and keep you from love.- Leo Buscaglia
Love is not blind -- it sees more, not less. But because it sees more, it is willing to see less.- Rabbi J. Gordon
" Plan As If You Were Going To Live Forever,Live As If You Were Going To Die Tommorow"
"A friend walks in when the rest of the world walks out"
"Remember, every minute spent angry is sixty seconds of happiness wasted"
The Kiss 1. Kiss on the hand.... I adore you 2. Kiss on the cheek... I just want to be friends 3. Kiss on the neck... I want you 4. Kiss on the lips... I love you 5. Kiss on the ears... I am just playing 6. Kiss anywhere else... uh-oh 7. Look in your eyes... kiss me 8. Hand on your waist... I love you so much
It takes a minute to have a crush on someone, an hour to like someone, a day to love someone,but it takes a lifetime to forget someone.What do you do when the only person who can make you stop crying is the person who made you cry?
The sound of a kiss is not so loud as that of a cannon, but its echo lasts a great deal longer.- Oliver Wendell HolmesWe cannot really love anybody with whom we never laugh.- Agnes RepplierLooking back, I have this to regret, that too often when I loved, I did not say so.- David GraysonThe greatest weakness of most humans is their hesitancy to tell others how much they love them while they’re still alive.- O.A. BattistaAnyone can be passionate, but it takes real lovers to be silly.- Rose FrankenPeople need loving the most when they deserve it the least.- John HarriganLove is when you give 60% and take 40%.- UnknownYou know it's love when you can't fall asleep because reality is better than your dreams.- UnknownIf you truely love something, let it go, it'll come back if and when the time is right.- Katie SchrimsherDon't frown. You never know who is falling in love with your smile.- UnknownWind is to fire like distance is to love; it extinguishes the small and enflames the great.- UnknownLove does not consist in gazing at each other but in looking together in the same direction.- Antoine de Saint-ExupéryNobody is perfect until you fall in love with them.- Unknown
GANDHIGIRI
Gandhigiri:- The Growing Trend
Welcome to a very new concept : Gandhigiri
Idea behind promoting Gandhigiri - Is to promote non-violence which was the weapon used by Gandhiji to fight against Britishers to attain freedom.
Thought - "To fight evil it is not necessary to use force and violence but to tackle the situation through right means".
As long as you derive inner help and comfort from anything, keep it.
Mahatma Gandhi
About Mahatma Gandhi -
October 2, 1869 saw the birth of a famous Indian personality, lovingly called, the Father of the Nation. Mohandas Karamchand Gandhi was born to the Diwan of Porbandar, in the state of Kathewar in Gujarat. His mother, Putlibai, was a very religious lady and brought up her son with stories from the scriptures and mythology. Little Gandhi grew up to be an honest, upright student.
At the tender age of 13 he was married to a beautiful damsel named Kasturba. At 19, much to his mother's chagrin, he was sent to England to study law. He promised his mother that he would keep away from wine, women and non-vegetarianism - and he managed to stick to his word.
Swadeshi Movement -
In 1914, Gandhiji returned to India and established the Satyagraha Ashram near Ahmedabad. Inspired by G.K.Gokhale and Lokmanya Tilak, Gandhiji toured the country listening to the woes of the common man. Gandhiji was touched by the plight of his countrymen and so entered the political arena.
He launched 3 significant movements with one goal - freedom from the British rule. The first one was the Non-Cooperation Movement, the objective of which was 'the attainment of swaraj by peaceful and legitimate means'. The method was to boycott foreign goods and official durbars, British courts and schools, give up honours and titles and go back to the use of swadeshi goods.
The second was the Civil Disobedience Movement. Launched on April 6, 1930, it began with the historic Dandi March or the 'Salt Satyagraha'. In order to oppose the British Salt Law, Gandhiji marched to Dandi along with his followers to make their own salt.
Quit India -
The third one was the Quit India Movement of 1942, which resulted in the 'Quit India' resolution on August 8, 1942 urging the British to leave India. Finally India gained independence on 15th August 1947. Thanks to the efforts of Gandhiji.
On January 30, 1948, the Mahatma was shot dead by a misguided communalist. As Pandit Nehru put it, 'the light has gone out of our lives and there is darkness everywhere'.
NEWS OF THE DAY
Today Headlines:
TOP HEADLINES (Friday, 11th September, 2009)
Five girls were killed and 27 other students injured in a stampede triggered by rumours about a short circuit in a government-run school in North East Delhi on Thursday, The government on Thursday announced a five per cent increase in the dearness allowance for the central govt employees and pensioners entailing an outgo of about Rs 2,904 crore this fiscal, India on Thursday put on Pakistan the onus of unveiling the conspiracy behind the Mumbai attacks and ruled out meaningful dialogue till concrete action is taken against those responsible, Opener Gautam Gambhir picked up a groin injury and has been advised ten days of rest while Delhi batsman Virat Kolhi replaces him in the team for the ongoing cricket tri-sries in Sri Lanka, On a three-day visit to Tamil Nadu to strengthen Youth Congress, Rahul Gandhi has raised the hackles of DMK cadre by not not meeting their patriarch M Karunanidhi but he downplayed the issue saying he is an "admirer" of the Tamil Nadu chief minister, Seven astronauts aboard the U.S. shuttle Discovery undocked from the International Space Station on Tuesday and set their sights on a Thursday landing in Florida.
(10/09/09) - Alleviating fears prevalent in drought hit areas of the country, Prime Minister Dr Manmohan Singh expressed satisfaction with the overall performance of government schemes like NREGA and self-employment programmes, Olympic bronze medallist Vijender Singh continued his great run at the World Boxing Championship when the top seed, in the 75 kg category, cruised into the quarter-finals after out-punching Steve Rolls of Canada 4-2 in Milan, Italy, Army foiled an infiltration bid in Mendhar sector of the Poonch district in Jammu and Kashmir, killing three militants, however Major Akash Singh of the 5 Maratha Light Infantry lost his life in this in the operation, The Jet Airways and its agitating pilots were trying to find a way to end the stir that led to cancellation of over 200 flights as more than 400 cockpit crew failed to turn up for work for the second day on Wednesday, Leander Paes and Mahesh Bhupathi inched closer to a showdown in the men's doubles final after both made the semis with their respective partners, while Yuki Bhambri advanced to boys' singles third round on a good day for the Indians in the US Open in New York.
(09/09/09) - The government on Tuesday launched the Sakshar Bharat Mission with the objective to reduce illeteracy especially among the women to mark the International Literacy Day, Stung by more than half of its pilots taking mass sick leave that forced cancellation of about 190 flights by 1400 hrs, Jet Airways on Tuesday termed the agitation as illegal and secured a restrain order from Bombay High Court against any strike, President Pratibha Patil has felicitated the people of Tajikistan on the occasion on their National Day, speaking on the occasion in Tajikistan's capital Dushanbe, she said that Indo-Tajik relations have got a boost in recent times, India's crashed hopes with the ouster of Sania Mirza in the US Open has been rejuvenated by Leander Paes and Mahesh Bhupathi who cruised into the semi-finals of the mixed and men's double event of the US Open with their respective partners, Dinesh Kumar (81kg) became the first Indian pugilist to make the quarterfinals after he out-punched Romanian Costantin Bejenaru in his third round bout but it was curtains for Jai Bhagwan (60kg) at the World Boxing Championships in Milan, Italy.
(08/09/2009) - Expressing shock over less than 30 pc conviction rate for cases of atrocities against SCs and STs, PM Manmohan Singh asked states to give more attention to the issue and said court cases related to such matters should be taken up on a priority basis, West Bengal government on Monday scrapped its ambitious IT township project where top companies including Infosys and Wipro were supposed to set up shop following allegations of irregularities in land acquisition, India has asked countries in the region to take "urgent, proactive measures" to cooperate and eliminate terrorism in all its forms and manifestations to ensure that these forces do not derail the processes of progress and prosperity, The Bombay Stock Exchange benchmark Sensex on Monday closed over the 16,000-point level for the first time this year as buying in realty, metal and banking segments powered over 320-point rally on strong global cues, Indian ace Pankaj Advani beat defending champion Mark Russel to win the World Professional Billiards Championship-2009, he beat the defending champion 2030-1253, Tamil filmmaker Priyadarshan's "Kanchivaram" has bagged the National award for Best film for 2007 while Tamil actor Prakash Raaj pipped Bollywood hearthrobs Aamir and Shahrukh to win the Best actor award for his performance in "Kanchivaram", sources said on Monday.
(07/09/2009) - Pakistan Premier Yousuf Raza Gilani has said that attack on Sri Lankan cricket team in Lahore in March this year was funded by elements in Lankan island itself, Afghan President Hamid Karzai has moved into a clear lead in the controversial race for the presidency, with 48.6 per cent of the vote, according to partial results, Ministers of the erstwhile Cabinet of Y S Rajasekhara Reddy, including all the loyalists of the late chief minister have been sworn in afresh as required under the Constitution, India has slammed Pakistan accusing it of deliberately "stifling" probe into the Mumbai attacks and made it clear that action against the perpetrators of the strikes was a condition for resumption of dialogue, Astronauts from the US space shuttle Discovery ventured out of the International Space Station (ISS) on Sunday for a third spacewalk that will be the last of their mission.
(06/09/2009) - Accusing Pakistan of not being serious in punishing perpetrators of the Mumbai terror attacks, External Affairs Minister S M Krishna has said India has provided enough evidence for their prosecution, India on Saturday slammed Pakistan accusing it of deliberately "stifling" probe into the Mumbai attacks and made it clear that action against the perpetrators of the strikes was a condition for resumption of dialogue, Power PSU NTPC has moved the Supreme Court challenging Bombay High Court's decision that allowed Mukesh Ambani group firm RIL to amend its petition on the gas dispute citing govt's pricing policy, India's stand that protectionism remains a real threat to the global economy and emerging economies need to guard against tendencies in some developed nations to extend it beyond trade to financial markets and investment has been endorsed by Russia, China and Brazil, The 'Black Box of the ill-fated Bell 430-helicopter which crashed on 2nd September on the Pavurala Gutta of Nallama hill range in the Rudracodur forest area, killing Andhra Pradesh Chief Minister Y S Rajashekhara Reddy and all the four other occupants, had been found by the police, The country is celebrating Teacher's Day on the 5th of September commemorating the birthday of former President and eminent scholar Dr S Radhakhrishnan.
(05/09/2009) - "Happy Teachers Day" Lakhs of people on Friday bid a tearful farewell to Y S Rajasekhara Reddy, who was killed in a helicopter crash as his body entered in his family estate in Kadapa, after a state funeral, An engine of a Riyadh-bound Air India plane with 229 people on board caught fire today while taxiing at the Mumbai airport, forcing it to abort take-off and evacuation of passengers through emergency exit chutes, Army Chief Deepak Kapoor said the number of ceasefire violations by Pakistan Army has increased to enable militants to infiltrate into India before the onset of winter to "disrupt" the peaceful environment in Jammu and Kashmir, The Civil Aviation Ministry on Thursday night set up a four-member committee to probe the cause of Andhra Chief Minister Y S Rajasekhara Reddy's helicopter crash in which he was killed, NATO launched an airstrike on two fuel tankers hijacked by Taliban militants in northern Afghanistan, sparking a huge blast that killed up to 90 people, including 40 civilians, Afghan officials said, Call it a ripple effect - not only Jaswant Singh's Jinnah chronicle is enjoying a "very good sale" in the ongoing Delhi Book Fair but other publications on the Pakistan founder and Partition are on high demand too.
(04/09/2009) - K Rosaiah, who has been sworn-in as the Chief Minister of Andhra Pradesh is the senior most Congress leader in successive Congress governments since 1979, The body of late Dr. Rajashekhar Reddy has reached Hyderabad for the last rites on Friday as his body will be kept in Lal Bahadur Shastri Stadium where people will pay their homage to the departed leader, Prime Minister Manmohan Singh and Congress chief Sonia Gandhi will go to Andhra Pradesh on Friday following the death of Chief Minister Y S Rajasekhara Reddy, President Pratibha Patil has described Indians in Russia as the "building blocks" in the bilateral strategic partnership as she met members of the community in Moscow on Wednesday, The two-day meeting of 35 trade ministers of the WTO-member countries began in New Delhi on Thursday with India underscoring the need to strengthen the multilateral regime to boost global trade.
(03/09/2009) - The fate of Andhra Pradesh Chief Minister Y S Rajasekhara Reddy remained uncertain tonight after a helicopter carrying him went missing over a dense forest area since Wednesday morning, prompting a continuing massive search operation, The search operations by helicopters for locating Andhra Pradesh Chief Minister Y S Rajasekhara Reddy has been called off because of light and weather conditions and will resume on Thursday morning, Home Minister P Chidambaram said in New Delhi on Wednesday, Ramping up the frantic search for missing helicopter of Andhra Pradesh Chief Minister Y S R Reddy, the IAF on Wednesday deployed a Sukhoi fighter jet with on-board radar for high resolution ground mapping to locate it, President Pratibha Patil arrived in Moscow on Wednesday on her maiden visit to Russia, seeking to consolidate the relations between the "close friends and partners" in the changed global geo-political situation, Army on Wednesday foiled an infiltration bid from across the border by killing five heavily-armed militants in Gurez Sector of North Kashmir, Oscar-winning musician A R Rahman has pipped another great Ilayaraja to win the 'Grassroot Grammy' held in the US.
(02/09/2009) - Sounding upbeat about the economy, the planning commission said once the impact of the monsoon is over the economy is expected to go back to 8% growth levels and the Prime Minister advised not to be too pessimistic about the drought situation in the country, The government on Tuesday informed Supreme Court that it was not for declaring the Ambani family settlement "null and void" as prayed earlier and said that its policies on gas pricing were without prejudice to power utility NTPC's case against RIL, BJP central leadership on Tuesday sought to convey to Vasundhara Raje that she will have to quit as Leader of Opposition in the Rajasthan assembly with Venkaiah Naidu indicating that the decision was taken by the party and not by its President Rajnath Singh alone, Weak overseas cues continued to haunt the stock market for the second straight day on Tuesday, as the benchmark Sensex lost 115 points due to heavy selling in stocks from infrastructure-related sectors, Somdev Devvarman and Sania Mirza posted first-round victories on opening day of the US Open to become the first man and woman from India to reach the second round of the same grand slam event, Entertainment major Walt Disney Company will acquire Marvel Entertainment, the firm well known for comics of super heroes, for an estimated USD 4 billion in a cash and stock deal.
(01/09/2009) - Defending champions India beat Syria 5-4 in the penalty shootouts to lift their second successive Nehru Cup title at the Ambedkar Stadium on Monday, The Election Commission on Monday announced that three states as Maharashtra, Haryana and Arunachal Pradesh would go to polls on 13th October, India and Namibia have signed crucial agreements for strengthening cooperation in trade, investments and economy between the two nations, Government on Monday reviewed the drought like situation arising out of deficit rainfall and rising commodity prices, The country managed a reasonable economic growth of 6.1 pc during the first quarter of the current fiscal despite the global financial crisis impacting manufacturing and certain services like hotels, Space shuttle Discovery has arrived at the International Space Station (ISS).
(31/08/2009) - Seeking to rescue the BJP from its current leadership crisis, the RSS has held high-level confabulations when its chief Mohan Bhagwat met L K Advani for the second time in two days and declared that the party leadership has assured to resolve problems amicably while the party ruled out removal of Advani, India's maiden Rs 400 crore moon mission Chandrayaan-1 was terminated on Sunday, about one year before the odyssey's expected end, after ISRO failed to restore the snapped communication link with the unmanned spacecraft, Japan's Prime Minister Taro Aso has conceded defeat in elections on Sunday as media exit polls indicated the opposition had won by a landslide, sending the conservatives out of power after 54 years of nearly unbroken rule amid widespread economic anxiety and desire for change, Swine flu cases in the country continued to swell with 128 more people testing positive for the viral infection on Sunday, taking the total number of H1N1 cases to 3,881, an official release said, Violence buffeted Pakistan's restive northwest as a suicide bomber targetted a police station killing 15 policemen in the Swat valley on Sunday, while 20 militants and two policemen were killed in clashes elsewhere in the region, Space shuttle Discovery and seven astronauts blazed into orbit on aspectacular flight to the international space station, hauling up a treadmill named after a TV funnyman and thousands of kilos of more solemn supplies.
Sher or Shayaris
Yaad na karoge to satayenge, ruthoge to manayenge, royoge to hasayenge, dost hai hum saya nehi, jo andhere mein saath chor jayenge.
Dua karte hain sar zukayeDost apni har manzil ko payeAgar teri raho main kahi andhera aye to khuda roshani ke liye hame jalaye
Dosti Karna hume bhi Sikhado zara, Us Dil k Kone me humko b bithado zara, Hum tumhare dil me hai ki nahi, Zuban se na sahi SMS se to bata do jara....
Pyar main kisi ko aajmaya na karo, Dil ki baat kisi ko bataya na karo, Log muthiyon main namak liye phirte hain, Jakham har kisi ko dikhaya na karo.
Aaj socha ki jawab kya bhejun? Aap jaise dost ko khitab kya bhejun? Koi phool hota to alag baat hoti, Jo khud Guldasta hai huse Gulab kya bhejun.
4. Pehali Nazar mili to, bas tham gayi tithak kar, Dil ne kahaa ki padh le, yeh hai tera muqaddar.’
5. Mujh se achhe to hain teri rah ke pathhar sanam, Roz dikhati ho jinhe aate huye jaate huye
6. Yeh teri bhi aankhon ka kusoor hai Mai tanha gunahgar to nahi.
7. Mujhe bhulna bhi chaho to bhula na sako ge ; Main to palkon pe thahar jaoon ga, aaansoon ki tarah.
8. Mast nazron se dekh lena tha, Agar tamanna thi aazmane ki; Hum to behush youn hi ho jaate, Kya zaroorat thi muskurane ki.
9. Jee karta hai ki teri nili nili aankhon main dub jaoon, Jee karta hai ki teree nili nili aankhon main dub jaoon; Splash, Glug Glug, Splashhh!
10. This is the Very special one..... Before Marriage: takdir hai magar kismat nahi khulti tajmahal banana chahata hoon lekin mumtaz nahi milti After Marriage: takdir hai magar kismat nahi khulti tajmahal banana chahata hoon lekin mumtaz nahi marti.
11. Bewafa sanam se to cigrattee achi hai, Bewafa sanam se to cigrattee achi hai, Dil jalati hai, par hoto se to lagti hai
12. Bhool Se Agar Koi Bhool Hui, To Bhool Samajke Use Bhool Jana, Arey Bhoolna Sirf Bhool Ko, Bhoolkar Bhi Hume Na Bhool Jana.
13. Guzare Huye Kal Ki Yaad Aati Hai, Kuch Lamho Se Aakhen Bhar Aati Hai, Woh Rangeen Shaam Nirali Doob Jati Hai; Jab Aap Jaise Dost Ki Yaad Aati Hai.......
14. kadam kadam pe hawaon se talukh rakhna, dosti ke daur pe dosti ka aasra rakhna, hamari yaadon ki khushboo jarur aayegi, aap bas apne dil ka darwaja khula rakhna.
15. Ik Din Baharon Ke Phool Murjha Jayenge, Jab Bhoole Se Kabhi Hum Yaad Aayenge, Ehsaas Hoga Tumhe Hamari Dosti Ka, Jab Door Bahut Door Hum Tumse Chale Jayenge.
16. Mat Dekh Koi Shakhs Gunehgaar Hain Kitna Yeh Dekh Tere Saath Wafadar Hain Kitna
17. Shikwa Karte Hain Zubaan Se Na Gila Karte Hain Tum Salamat Raho Bas Yehi Dua Karte Hain
18. Zara Si Roshni Milti Chiragh-e-Dil Jala Lete Nazar Ki Pyaas Bujh Jaati Ghari Bhar Muskura Lete
19. Judai Ka Pata Hota Tere Pyaar Se Pehle Marne Ki Dua Karte Tere Deedar Se Pehle
20. Mohabbat Main Dil-e-Nadaan Sukoon Paya Nahin Karte Jazbe Jin Ke Sadiq Houn Wo Ghabraya Nahin Karte
21. Kabhi Kisi Ko Mukammal Jahaan Nahin Milta Kahi Zameen To Kahi AasmaaN Nahin Milta
22. Wo Kehte The Rone Se Nahin Badalte Naseeb Un Ki Is Baat Ne Umar Bhar Rone Na Diya
23. TamaaM Raat Mere Ghar Ka Ek Dar Khulla Raha Ham Rah Dekhte Rahe Wo Raasta Badal Gaya
24. Jis Ney Zindagi Ko Udhaas Kar Diya Wo Bewafa Hain To Kya,Mat Kaho Bura Us Ko Ke Jo Huwa So Huwa Khush Rakhe Khuda Us Ko