Tuesday, November 24, 2009

इक आदमी के 6 अंगुलियाँ थी,उसे लोग हनुमान बुलाते थे ..बताओ क्यों?
.....................क्योंकि उसका नाम हनुमान था..

2) भारत की पहली महिला जिसने हवाई विदेश यात्रा की ??
....................सीता , रावण के साथ

!3) कंगारू क्या बोला जब उसका बच्चा उसे नही मिला ??
…….आईला !!!!! किसने मेरा पॉकेट मार लिया !!!

4)इक हाथी को चींटी से प्यार हो गया पर चींटी के घरवाले राजी नहीं , बताओ क्यों ? ??
......…**लड़के का दांत बाहर है**

5 ) Full form of MATHS????
Mentally Affected Teacher Harassing Students…

6) उस लड़की को क्या कहोगे जो हंसती नहीं हो ??
उत्तर : हसी-ना

7)संता रोज भगवान से प्रार्थना करता था- हे भगवान मेरी लॉटरी लगा दे, हे भगवान मेरी लॉटरी लगा दे..
ग्यारह साल बाद भगवान को गुस्सा आ गया वो बोले अबे एक बारी टिकट तो खरीद लें।

4 comments:

रौशन जसवाल विक्षिप्त said...

ब्लॉगजगत में स्वागत।

अजय कुमार said...

हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
कृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी टिप्पणियां दें

कृपया वर्ड-वेरिफिकेशन हटा लीजिये
वर्ड वेरीफिकेशन हटाने के लिए:
डैशबोर्ड>सेटिंग्स>कमेन्टस>Show word verification for comments?>
इसमें ’नो’ का विकल्प चुन लें..बस हो गया..कितना सरल है न हटाना
और उतना ही मुश्किल-इसे भरना!! यकीन मानिये

alka mishra said...

sundar mnoranjan

dweepanter said...

बहुत ही सुंदर रचना है। ब्लाग जगत में द्वीपांतर परिवार आपका स्वागत करता है।
pls visit....
www.dweepanter.blogspot.com

Post a Comment